अमित का 'मेरेया शराबनुआ' गाने ने नचाया

                                                   मेरेया शराबनुआ, अमित ने गीत पर नचाया

काँगड़ा , ब्यूरो रिपोर्ट 

उपमंडल बैजनाथ में संसाल गांव में तीन दिनों का होली मेला हुआ। कालजुए पीड़ फेम अमित मीत्तू ने सांस्कृतिक संध्या में मेरेया शराबनुआ सहित कई गाने गाकर लोगों को नचाया। 


गीतकार राकेश रावत ने याद करेगी दुनिया तेरा मेरा याराना और एबी रावत ने युग राम राज्य का आ गया जैसे गाने गाकर लोगों को तालियां बजाने को मजबूर किया। लोक गायक संजीव कपूर और अंकुश शर्मा (दोनों पीएचडी) ने भी लोगों को मनोरंजन दिया। व्यवसायी और समाजसेवी आनंद भूषण नंदी और समाजसेविका रविता भारद्वाज ने मेले के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

 व्यापार मंडल के प्रधान संतोष जम्वाल की अगुवाई में मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि आनंद भूषण ने कहा कि मेले हमारी ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर है जिन्हें हमारे पूर्वजों ने मनाया था, आज हम इन्हें मना रहे हैं और आने वाले समय में हमारे बच्चों को इसी परंपरा को आगे बढ़ाना है। मंदिर कमेटी बैजनाथ के ट्रस्टी मुकेश शर्मा, सुरिंद्र अत्री और समाजसेवी अनिल कुमार ने नाटी डालने वाली लड़कियों को 3100 रुपये और व्यापार मंडल संसाल को 16,108 रुपये की राशि दी।

Comments