बीएसएफ की पहली महिला स्नाइपर का गृहागमन: एक विशेष स्वागत

बीएसएफ की पहली महिला स्नाइपर का स्वागत

मंडी  , ब्यूरो रिपोर्ट 

मंडी  की तुंगल घाटी से आने वाली सुमन बीएसएफ में पहली महिला स्नाइपर बन गई हैं। स्थानीय लोगों और कांग्रेस नेता व जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर ने बुधवार को तुगंल की बेटी को बधाई दी। यह मुकाम सब इंस्पेक्टर सुमन ने सीमा सुरक्षा बल के युद्ध कौशल विद्यालय, इंदौर में आठ हफ्तों के कठिन प्रशिक्षण में अच्छा किया है। 



 56 पुरुषों में से केवल एक महिला ने प्रशिक्षण प्राप्त करके साहस दिखाया है। बीएसएफ में अब तक कोई महिला जवान ने यह कोर्स नहीं पूरा किया है। सुमन तुंगल घाटी में कुटल नामक छोटे से गांव में रहती हैं। 28 वर्षीय सुमन कुमारी पंजाब यूनिट में बीएसएफ में उपनिरीक्षक हैं। 

जब वे पहली बार घर पहुंचे, उनके पिता दिनेश कुमार ठाकुर और माता माया देवी ने कहा कि वे बेटी की उपलब्धि से बहुत खुश हैं। कहा कि सुमन नाम से उनका नाम है। चंपा ठाकुर ने भी सभी लड़कियों को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी।

Comments