सेब की नई दस्तक: जगत नेगी का यूनिवर्सल कार्टन में उत्सव

जगत नेगी ने कहा कि सेब इस सीजन से विश्वविद्यालय कार्टन में बिकेगा, मानक तय

शिमला , ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश में इस सेब सीजन से विश्वविद्यालय का कार्टन लागू हो रहा है। इसके मानकों के साथ अधिसूचना जारी की गई है। राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने बुधवार को शिमला में एक पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। 


उन्होंने कहा कि सेब में भी विश्वविद्यालय का कार्टन होगा, जो वजन के हिसाब से बेचा जा सकेगा। अब किस तरह का कार्टन बनाया जाएगा, इसकी जानकारी दी जाएगी। नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सेब का बहुत बड़ा योगदान है। उसने कहा कि क्रेट में बेचना मना नहीं है, लेकिन पैकेजिंग मानकों के अधीन होगा। कार्टन का आकार और वजन क्या होगा? इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए एसओपी जारी होगी।  

Comments

Popular posts from this blog