जयसिंहपुर: रंगीनता का उत्सव - 26 से होली मेला का आयोजन

26 से जयसिंहपुर में होली मेला

काँगड़ा , ब्यूरो रिपोर्ट

जयसिंहपुर होली मेला कमेटी के अध्यक्ष एसडीएम संजीव ठाकुर ने बताया कि 26 से 28 मार्च तक जयसिंहपुर के चौगान में होली मेला मनाया जाएगा। उनका कहना था कि इस बार सरकार ने होली मेले को जिला स्तर पर किया है। इसके अंतर्गत तीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों और दंगल प्रतियोगिताएं होंगी। 


इसमें पहले स्थान पर रहने वाले पहलवान को 31 हजार रुपये मिलेंगे, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले पहलवान को  21  हजार रुपये मिलेंगे। होली मेले को आकर्षक बनाने के लिए मथुरावन से कलाकार आएंगे। इस बार मेले में झूले भी होंगे।

Comments

Popular posts from this blog