कांगड़ा में शराब यूनिटों की नीलामी: 20 की प्रक्रिया में देरी

कांगड़ा में दो शराब कंपनियों की नीलामी,  20 की कार्रवाई लटकी

काँगड़ा , ब्यूरो रिपोर्ट 

मंगलवार को कोतवाली बाजार के सामुदायिक भवन में राज्य कर एवं आबकारी जिला कांगड़ा ने शराब ठेकों की नीलामी की। जिले में 22 यूनिट हैं, लेकिन मंगलवार को केवल दो ही नीलाम हुए। जबकि बीस और यूनिटों ने बोली नहीं लगाई। वास्तव में, विभाग ने 22 यूनिट, यानी 359 शराब की दुकानों के लिए आरक्षित मूल्य 296. 80 करोड़ रुपये निर्धारित किया था, लेकिन शराब ठेकेदारों को यह बहुत अधिक लागत हुई।


 

इसके चलते बीस शराब की बोतलों की नीलामी नहीं हुई। उधर, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि दो संयंत्रों की नीलामी हुई है, जबकि 20 अन्य संयंत्रों की नीलामी नहीं हो पाई है। 7 मार्च को राज्य कर एवं आबकारी विभाग के राजस्व जिला नूरपुर में शराब उत्पादों की नीलामी होगी। राज्य कर और आबकारी विभाग के राजस्व जिला नूरपुर के उपायुक्त प्रीत पाल सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश आबकारी नीति 2024–25 के लिए टेंडर भरने की अंतिम तिथि बुधवार है। जबकि वीरवार को राजस्व जिला नूरपुर में स्थित नौ यूनिटों के 108 ठेकों की बिक्री होगी। इनका रिज़र्व मूल्य करीब 118 करोड़ रुपये है।


Comments

Popular posts from this blog