हिमाचल प्रदेश : - रोजाना कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर एक और ट्रेन चलेगी; ये सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी

एक जनवरी से हिमाचल प्रदेश में ट्रेन कालका से शिमला और शिमला से कालका के बीच नए शेड्यूल से चलेगी। यात्रियों की ट्रेनें भी सभी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। जानें समय और बहुत कुछ..।

नववर्ष पर कालका-शिमला विश्व धरोहर रेललाइन पर बोर्ड अप-डाउन मिक्स ट्रेन की रोजाना सौगात देने जा रहा है। एक जनवरी से कालका से शिमला और शिमला से कालका के बीच नए शेड्यूल के साथ ट्रेन दौड़ेगी।

खास बात यह है कि पेसेंजर ट्रेन की सभी बोगियां जनरल होंगी। इसी के साथ यात्रियों के लिए ट्रेन सभी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इससे हर स्टेशन पर उतरने और चढ़ने की सुविधा रहेगी। स्थानीय लोगों को भी इस ट्रेन के चलने से फायदा होगा।

अभी तक अप-डाउन मिक्स ट्रेन एक दिन अप और दूसरे दिन डाउन की ओर आती थी। रोजाना ट्रेन के न चलने से स्थानीय लोगों को दिक्कतें होती हैं। ट्रेन में 50 रुपये किराया निर्धारित किया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का रेलवे बोर्ड ने नया शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसमें शिवालिक एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। कोरोना काल से पहले अप-डाउन मिक्स ट्रेन चलाई जाती थी। ट्रेन कोरोना काल के बाद बंद हो गई। ट्रेन को मार्च-2025 में फिर चलाने का निर्णय लिया। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को करीब नौ माह तक ट्रायल के तौर पर चलाया। बीते दिनों की रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन में यात्रियों की काफी भीड़ है। ऐसे में इस ट्रेन को अब रोजाना चलाने का निर्णय ले लिया है।

शिमला से शाम 5:00 बजे चलेगी ट्रेन : - 

कालका-शिमला ट्रैक पर पेसेंजर ट्रेन का समय भी निर्धारित कर दिया है। ट्रेन कालका से शिमला के लिए सुबह 8:00 बजे निकलेगी और दोपहर 1:55 बजे शिमला पहुंचेगी। सामान्य ट्रेन से एक घंटा अतिरिक्त समय ट्रेन में लगेगा। शिमला से डाउन मिक्स शाम 5:00 बजे चलेगी और 10:22 बजे कालका पहुंचेगी।

शिवालिक ट्रेन का भी डाउन में बदल जाएगा समय  : -

 रेलवे बोर्ड की ओर से शिवालिक एक्सप्रेस 52452 का शाम को शिमला से कालका जाने के लिए भी समय में बदलाव किया है। ट्रेन शिमला से अब दोपहर 2:15 बजे कालका की ओर रवाना होगी और 7:30 बजे कालका पहुंचेगी। इससे पहले 52452 शिवालिक एक्सप्रेस ट्रेन शाम 5:25 बजे शिमला से चलती थी। इस ट्रेन का अब कंडाघाट में भी स्टॉपेज बोर्ड ने दिया है। पहले सोलन, बडोग और धर्मपुर ही स्टॉपेज था।

कालका से निकलने वाली ट्रेनों का समय : - 

 52457 कालका-शिमला एक्सप्रेस-सुबह 3:30, 52451 शिवालिक एक्सप्रेस-सुबह 5:45, 52453 कालका-शिमला एक्सप्रेस सुबह-6:20, 52459 कालका-शिमला एक्सप्रेस-सुबह 7:00, डाउन मिक्स- सुबह 8:00, 52455 हिमालयन क्वीन- सुबह 11:55।

शिमला से निकलने वाली ट्रेनों का समय : - 

 52458 शिमला-कालका एक्सप्रेस सुबह 10:55, 52452 शिवालिक एक्सप्रेस-दोपहर 2:15, 52460 कालका-शिमला एक्सप्रेस शाम-3:50, डाउन मिक्स- शाम 5:00, 52454 कालका-शिमला एक्सप्रेस शाम-5:45, 52456 हिमालयन क्वीन-शाम 6:40।

Comments