बघाट बैंक मामला : - पुरानी जमीन पर फ्लैट बनाने के लिए 1.50 करोड़ रुपये का लोन दिया गया, जानें पूरा मामला

सोलन जिले के बघाट बैंक में लोन बिना जांच के दिया गया। एक के बाद एक खुलासे सहायक पंजीयक की अदालत में चल रही जांच में हो रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बघाट बैंक में बिना किसी जांच के लोन दे दिए गए। सहायक पंजीयक की अदालत में चल रही जांच में एक के बाद एक खुलासे हो जा रहे हैं। इसमें सोलन शहर के कथेड़ क्षेत्र में पहले से ही गिरवी रखी गई जमीन पर भी करीब 1.50 करोड़ रुपये का लोन फ्लैट बनाने के लिए दे दिया गया। यही नहीं, इसमें बिल्डर ने जब फ्लैट तैयार किए तो उसके बाद फ्लैट खरीदने के लिए भी 40-40 लाख रुपये के लोन दो लोगों को दे दिए। वहीं, जब फ्लैट की रजिस्ट्री का समय आया तो पता चला कि जिस जमीन पर फ्लैट तैयार किए गए हैं, वह जमीन पहले ही गिरवी रखी गई थी। 

जांच में कई खामियां सामने आई

ऐसे में प्रशासन ने फ्लैट बेचने पर रोक लगा दी। इसके बाद न तो फ्लैट बनाने के लिए लिया गया लोन का पैसा वापस आया और न ही फ्लैट खरीदने के लिए लिया लोन। अभी तक करीब 70 करोड़ रुपये के लोन की जांच हुई है, जिसमें यह खामियां सामने आई हैं। सूत्रों के अनुसार इस तरह के फ्लैट बनाने के लिए बैंक ने कई अन्य बिल्डरों को भी लोन जारी किए हैं, जिनकी तफ्तीश चल रही है। इससे पहले भी बैंक में कई गड़बड़ियां सामने आ चुकी हैं। इसमें बैंक ने लोन चुकाने के लिए भी लोन जारी किए हैं। तत्कालीन बीओडी के आवंटन किए गए लोन के चलते अब 77 हजार ग्राहक परेशान हैं। उन्हें छह माह तक केवल 10 हजार रुपये ही मिल पाएंगे। ग्राहक बैंक के चक्कर काट रहे हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आरबीआई की सख्ती के आगे बैंक प्रबंधन भी कुछ नहीं कर पा रहा है। 


फाइलों की जांच में होंगे कई और खुलासे

उधर, अधिकारियों ने बताया कि बैंक ने लोन बांटने में गड़बड़ियां की हैं। इसमें कथेड़ में एक बिल्डर को गिरवी जमीन पर करीब 1.50 करोड़ का लोन पहले फ्लैट बनाने को दिया। बाद में 40-40 लाख के लोन उसी बिल्डिंग में फ्लैट खरीदने को दिए गए हैं। अभी फाइलों की जांच में कई अन्य खुलासे भी हो सकते हैं।

Comments